कांडी/गढ़वा :कांडी प्रखंड अंतर्गत हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के महुआधाम में सुनिता देवी का देवर रामजी राम ने सुनिता की जमकर पिटाई कर दी जिससे सिर फटने के साथ साथ पीठ व बांया हाथ में गंभीर चोटें आईं है।
घटना बुधवार की सुबह लगभग पांच बजे की बताई जा रही है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची हरिहरपुर ओपी पुलिस द्वारा घायल को इलाज के लिए प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द्र कांडी लाया गया किंतु अस्पताल बंद होने के कारण घायल को रेफरल अस्पताल मझिआंव भेज दिया गया।
फिलहाल सुनिता देवी का इलाज रेफरल अस्पताल मझिआंव में जारी है।
विदित हो कि सुनिता देवी के पति सुदामा राम बाहर मजदूरी का काम करते हैं।
वहीं जानकारी के अनुसार पीछले सोमवार को सुनिता व रामजी राम की पत्नी में भी झगड़ा हुआ था। जिसमें रामजी राम की पत्नी घायल हो गई थी।मामला हरिहरपुर ओपी तक भी पहुंचा था।