युवा समाजसेवी सोनू चौबे ने छठ व्रतियों के लिए मोखापी मोड़ से महुली चार मुहान तक सड़क की कराई मरम्मति कार्य Report Brajesh Panday

 कांडी/गढ़वा :कांडी प्रखंड के युवा समाजसेवी सह ईंट भट्ठा संचालक राणाडीह गांव निवासी सोनू चौबे ने बुधवार को मोखापी मोड़ से महुली चार मुहान तक सड़क की मरम्मति कार्य कराया।

श्री चौबे ने राणाडीह गांव के कोयल नदी स्थित छठ घाट की भी साफ-सफाई कराई।


जानकारी देते हुए सोनू चौबे बताया कि  इस रास्ते से होकर सैकड़ों छठ व्रती सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल स्थित भगवान भाष्कर की उपासना करने जाती हैं।

सड़क की स्थिति काफी जर्जर होने की वजह से आवागमन में काफी परेशानी होती है।

छठ महापर्व में छठ व्रतियों को परेशानी न हो इसके लिए मोखापी मोड़ से महुली चार मुहान तक लगभग पांच किलोमीटर तक सोनू चौबे ने अपने निजी खर्च से सड़क की मरम्मति कार्य करायी।




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi