टेंपो चालकों की मनमानी से कांडी बाजार में आवागमन हो रहा है प्रभावित, प्रशासन मौन Report Brajesh Panday

 कांडी /गढ़वा : कांडी बाजार में शुक्रवार को टेंपो चालकों द्वारा सड़क के दोनों तरफ टेंपों खड़ा करने से साप्ताहिक बाजार में  आवागमन प्रभावित रहा।

बड़ी गड़ियों को पार करने में दिक्कत तो हुई ही दोपहिया वाहन सहित पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।


हलांकि पिछली बार कांडी सीओ व थाना प्रभारी द्वारा टेंपो चालकों को सख्त हिदायत देते हुए बाजार में टेंपों खड़ा नहीं करने का निर्देश दिया गया था किन्तु सीओ व थाना प्रभारी के बदलते ही टेंपों चालकों की मनमानी एक बार फिर बढ़ गई है जिससे लोग परेशान हैं।




Latest News

भवनाथपुर विधायक की तबीयत बिगड़ी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल Ranchi