ट्रैक्टर के ट्रॉली से पतीला गांव का एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल,एंबुलेंस से भेजा गया रेफरल अस्पताल मझिआंव Report Brajesh Panday

 कांडी /गढ़वा : कांडी थाना क्षेत्र के पतीला गांव में ट्रैक्टर की ट्रॉली से चोट लगने से स्थानीय ग्रामीण जसमुदीन अंसारी का 20 वर्षीय पुत्र खुर्शीद अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल मझिआंव ले जाया गया।


जानकारी के अनुसार सोहगाड़ा गांव निवासी कुलदीप बैठा का पुत्र शिवकुमार पतीला गांव के ईर्दगिर्द से मिट्टी लेकर महुली मोड़ जा रहा है। पतीला गांव में अचानक ट्रेक्टर के ट्रॉली का कील टूटने से ट्रॉली टायर के सहारे फंस गई।

खुर्शीद अंसारी ट्रैक्टर ड्राईवर की मदद करने पहुंचा था जहां अचानक टायर से ट्रॉली के गिरने से खुर्शीद को गंभीर चोटें आईं है।

फिलहाल डॉक्टरों द्वारा खुर्शीद का इलाज रेफरल अस्पताल मझिआंव में किया जा रहा है।




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi