खून से लथपथ सड़क हादसे में तड़पते हुए लड़के को शीघ्र हॉस्पिटल ले जाकर इलाज कराया। report amresh

 दिनकर प्रभाकर जनसेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर अध्यक्ष एवं युवा राजनेता दिनकर प्रभाकर तिवारी ने सड़क हादसे में लोगों के जमावड़े के बीच खून से लथपथ तड़पते हुए लड़के को तन मन धन से यथाशीघ्र हॉस्पिटल ले जाकर इलाज कराकर के मानवता को तार-तार होने से बचा लिया।यह हादसा मंगलवार को गढ़वा जिला के मेराल प्रखंड के डंडई रोड अजय डीलर के घर के पास की है।शाम 5:30 बजे रवि रंजन कुमार नाम का यह शख्स सड़क हादसे के बाद लोगों की भीड़ के बीच खून से लथपथ तड़प रहा था और लोग जमावड़ा लगा कर उसे देख रहे थे, तो कुछ लोग उस समय वीडियो बना रहे थे लेकिन किसी ने उस तड़पते हुए लड़के को मदद नहीं की तभी दिनकर प्रभाकर जनसेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर अध्यक्ष एवं युवा राजनेता दिनकर प्रभाकर तिवारी उस रास्ते से गुजर रहे थे जिन्होंने अपनी गाड़ी को रोककर लड़के के कटे हुए स्थान पर कपड़े बांधकर यथाशीघ्र मेराल हॉस्पिटल ले जा कर के उसका इलाज कराकर के इंसानियत को शर्मसार होने से बचा लिया।और उन्होंने तब तक हॉस्पिटल से नहीं गया जब तक उस लड़के के घर का परिजन भाई बंधु पत्नी इत्यादि नहीं आ गए। जो लड़का ग्राम गोंदा का रहने वाला है।आज हमारे देश को दिनकर प्रभाकर तिवारी जैसे युवाओं की जरूरत है उनसे सभी लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। मौके पर सूर्य देव गोस्वामी,रोशन केसरी, सोनू गोस्वामी,राहुल गोस्वामी और नीतीश गोस्वामी मौजूद थे।




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi