समाजसेवी डॉ रिजवान अहमद ने अपने सहयोगी के साथ छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया nagar

 श्री बंशीधर नगर:-- प्रखंड के बरडीहा ग्राम निवासी समाजसेवी डॉ रिजवान अहमद ने अपने सहयोगी के साथ छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया. उन्होंने छठ व्रतियों के बीच केला अगरबत्ती एवं माचिस का वितरण किया है. वह निस्वार्थ भाव से छठ व्रतियों के बीच यह सामग्री  बांट रहे हैं. समाजसेवी डॉ रिजवान अहमद ने कहा कि बरडीहा नहर टोला छठ घाट,बम्बा,बंधवा निमियादामर छठ घाट पर जाकर लगभग 250 छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया. डॉ रिजवान अहमद ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ की महान महिमा है. भगवान भास्कर की आराधना लोग बड़े ही शारदा में विश्वास के साथ करते हैं. उन्होंने कहा कि गरीब और अमीर के बीच कोई भेदभाव नहीं रहता है. उन्होंने कहा कि ऐसा पर्व है जिसमें लोग बढ़-चढ़कर सहयोग देते हैं. उन्होंने आपसी भाईचारा सौहार्दपूर्ण के साथ छठ महापर्व मनाने की अपील की। मौके पर रागिब अनवर,सुमंत कुमार मकसूद अंसारी,इंतजार अंसारी उर्फ भानु,खालिद रजा,गुलाम अंसारी सहित अन्य लोग का नाम शामिल है




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi