कांडी /गढ़वा : कांडी प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कोरगाई के प्रांगण में सोमवार को पंचायत स्तरीय मुख्यमंत्री फुटबॉल आमंत्रण मैच का उद्घाटन बीडीओ मनोज तिवारी व खरोँधा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना ठाकुर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड सचिव अंजनी कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।वहीं फुटबॉल टूर्नामेंट में पहले बीडीओ ने सभी खिलाड़ियों के साथ परिचय करते हुए फुटबॉल पर किक मारकर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि बहुत जल्द ही इस खेल मैदान को मनरेगा योजना के तहत समतलीकरण कर इसे नई दिशा और दशा तय किया जाएगा ताकि क्षेत्र का मेधावी खिलाड़ी सहायता पूर्वक इस खेल मैदान में अपना अभ्यास कर सदैव आगे की ओर बढ़ते रहें। उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेलने वाले खिलाड़ी सदैव स्वस्थ और लोकप्रिय होते हैं। वही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना ठाकुर ने खिलाड़ियों को हौसला बुलंद करते हुए कहा कि पंचायत के खिलाड़ी अगर प्रखंड स्तर पर शील्ड जित कर लाते हैं तो ऐसे खिलाड़ियों को 51 सौ रुपए जिला लेवल पर शील्ड जीते हैं तो 11हजार रूपये तथा राज्य स्तर पर अपना पहचान बनाते हैं तो उन्हें 51हजार पुरस्कार के रुप में खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। फुटबॉल मैच का पहली पाली जयनगरा तथा भूढूवा एवं दूसरी पाली जायनगरा व खारोंधा गांव के खिलाड़ियों के बीच खेला गया। खेल का समय सीमा 20 मिनट का निर्धारित किया गया है। समाचार लिखे जाने तक खिलाड़ियों के बीच खेल कड़ी मुकाबला के साथ जारी है मौके पर सुनील पांडे, सीपी पासवान, विकास श्रीवास्तव, संतोष चंद्रवंशी के अलावे अन्य कई लोग मौजूद थे।