अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा जिला इकाई गढ़वा के तत्वधान में संविधान दिवस समारोह का आयोजन garhwa

 अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा जिला इकाई गढ़वा के तत्वधान में संविधान दिवस समारोह का आयोजन रामा साहू आयुर्वेदिक उच्च विद्यालय के छात्रावास में समय 11:00 बजे से किया गया जिसकी अध्यक्षता महासभा के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता जितेंद्र कुमार एवं मंच का संचालन महासभा के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार गौतम के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय अध्यक्ष रामपति रंजन साहेब एवं केंद्रीय सचिव प्रकाश मंडल के द्वारा के द्वारा बाबासाहेब एवं महात्मा बुध के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक हीराराम तूफानी महासभा के कार्यकारिणी समिति के सदस्य अशर्फी बैठा नथुनी राम बृज किशोर पासवान भूमि संरक्षण पदाधिकारी रामाश्रय राम पलामू से जोगिंदर राम महासभा के उपाध्यक्ष दीपक कुमार नंदा पासवान सुनील कुमार गौतम सचिव प्रभात रंजन अखिलेश राम राजनाथ राम कोषाध्यक्ष मनदीप पासवान कार्यकारिणी समिति के सदस्य ललित राम अमर राम बाबूलाल पासवान नारद मुनि बैठा धर्मेंद्र गौतम रामनाथ भूमिया राम लखन राम लल्लूराम मुकेश कुमार संजीव भुईयां विजय राम चंदन कुमार रामसेवक पासवान सुनील कुमार राम केदारनाथ राम राम चरण राम लीला देवी किरण कुमारी जोगिंदर राम सभी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपना अपना विचार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष रामपति रंजन साहब सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के प्रदत्त अधिकार पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और जिसमें वर्तमान राजनीतिक परिवेश में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय संविधान के नियोजित ढंग से संविधान को विखंडित करने का साजिश केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है जो राष्ट्र एवं भारत वासियों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात है संविधान एवं लोकतंत्र के रक्षा के लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति एवं अन्य वर्गों को संघर्ष करने के लिए आगे आना चाहिए जिस जिस से संविधान की रक्षा हो सके अनुसूचित जाति महासभा संविधान के परिचर्चा के अवसर पर विभिन्न जाति में जो भी खंडित हैं उन को एकजुट होकर के संविधानिक अधिकारों के रक्षा के लिए आगे आना चाहिए केंद्रीय सचिव प्रकाश मंडल के द्वारा बताया गया कि संविधान के अनुच्छेद है उस पर विशेष चर्चा किया गया एवं जिला में संगठन को सुधीर एवं विस्तार करके सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अशर्फी बैठा ने कहा कि वर्तमान भारत भारत सरकार के द्वारा संविधानिक संस्थाओं को निजी करण कर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के समाज को नौकरी एवं शिक्षा के प्रोन्नति में राजनीतिक आरक्षण से वंचित करने का गहरी साजिश है शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन को बंद किया जा रहा है जो विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं दी जा रही है जो वर्तमान केंद्र सरकार के द्वारा बंद किया गया है इसलिए हम इसको कड़ी निंदा करते हैं केंद्रीय समिति के सदस्य नथुनी राम के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए बरन आधारित जाति व्यवस्था से सामाजिक रूप से राजनीतिक तथा सांस्कृतिक रूप से समाज को अपूरणीय क्षति पहुंच रही है समय रहते अगर समाज बाबासाहेब के पद चिन्हों पर बताए गए सिद्धांतों के अनुसार अगर आचरण नहीं किया तो समाज एवं राष्ट्र के मुख्यधारा से कठिन एवं वंचित रखने का साजिश है इसलिए संविधान के द्वारा प्रदत्त अधिकार से ही समतामूलक समाज का स्थापना किया जा सकता है आज कर्म को संबोधित करते हुए पूरी समाज से उर्मिला देवी ने कहा कि अनुसूचित जमाती उचित समाज के लोग भिन्न-भिन्न जाति में बैठे हुए हैं उनको एक मंच पर आने की जरूरत है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुसर समाज के प्रतिनिधि बबलू मुसहर ने कहां की अनुसूचित जाति के समाज को एकजुट होकर रहने की जरूरत है अगर हम लोग एकजुट नहीं रहा है तो जाति आधार पर समाज विरोधी तत्वों के द्वारा हमला जारी रहेगा और हमारी बेटी बहन की इज्जत आबरू सुरक्षित नहीं रहेगी इसलिए हर हालत में एकता बनाने की जरूरत है महासभा के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि विभिन्न संविधानिक प्रदत्त अधिकारों एवं एससी एसटी एक्ट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया एवं अनुच्छेद 14 से लेकर के एक प्राइस तक के अनुच्छेद के बारे में प्रकाश डाला गया इस कार्यक्रम में किरण देवी बिंदा देवी साधना देवी अजय पासवान राम लखन राम रामचंद्र राम रामसुंदर रजवार अखिलेश डैम मुकेश कुमार रामनाथ भैया लाल बिहारी पासवान मुखराम भक्ति लल्लूराम धर्मेंद्र गौतम नारद मुनी बैठा नंदा पासवान छोटेलाल रवि शिव शंकर राम ललिता देवी देवी देवी बैजनाथ राम धनंजय पासवान मोहन बाबू राम राम गहन गौतम राकेश कुमार मनोज कुमार कामेश्वर राम संतोष कुमार भारती लाल बिहारी पासवान शंभू शरण विनोद राम अखिलेश कुमार रवि देवनाथ राम गौतम कुमार रवि राजीव रंजन राम नितेश कुमार अशोक कुमार अरुण कुमार बजरंगी राम राहुल कुमार रूपेश कुमार सहित गढ़वा जिला के सभी प्रखंडों से अनुसूचित जाति के सभी समाज के लोगों ने काफी संख्या में भाग लिया इस कार्यक्रम को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सेवा निर्मित शिक्षक नरेश बैठा के द्वारा सभा को समाप्ति की घोषणा की गई धन्यवाद








Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi