दीपावली पर्व पर होने वाली खरीदारी व बिक्री के मध्येनजर किसी दुकान पर कोई अनहोनी ना हो जाए इसके लिए एक बैठक की गई SANJIV

 विंढमगंज सोनभद्र       स्थानीय थाने पर आज थानाध्यक्ष सूर्यभान के नेतृत्व में बाजार में स्थित प्रतिष्ठान व दुकान के दुकानदार व व्यापारी के साथ साथ व्यापार मंडल अध्यक्ष अमल कुमार जायसवाल के मौजूदगी में आगामी दीपावली पर्व पर होने वाली खरीदारी व बिक्री के मध्येनजर किसी दुकान पर कोई अनहोनी ना हो जाए इसके लिए एक बैठक की गई 

थाने पर हुई बैठक में थानाध्यक्ष सूर्यभान ने मौजूद व्यापारियों से कहा कि आप सभी व्यापारी बंधु थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपने-अपने प्रतिष्ठान व दुकान चलाते आ रहे हैं शासन के दिशा निर्देश अनुसार बड़ी दुकान जैसे सोना चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स, फाइबर की दुकान, रेडीमेड फैंसी की दुकान, मिठाई की दुकान, घरेलू बर्तन की दुकानों पर दीपावली के पूर्व धनतेरस पर्व पर ज्यादा ग्रामीणों व ग्राहकों का भीड़ हो जाया करता है आप सभी दुकानदार भाई भी अपनी दुकानों पर खरीद बिक्री के दौरान सतर्कता बरतें साथ ही साथ दुकानदार दुकानों के आगे सीसीटीवी कैमरे को भी लगवाए ताकि भीड़ के दौरान अगर किसी भी तरह का कोई पैसे के लेनदेन व चोरी से संबंधित बातें होती है तो उसे सीसीटीवी के द्वारा खंगाला जा सके तथा चोरों को जल्द गिरफ्त में किया जा सके साथ ही साथ थाने के पुलिस जवान भी पर्व पर जगह जगह सादे ड्रेस में व वर्दी पहने हुए चक्रमाण करते रहेंगे तथा अपनी पैनी नजर बनाए रखेंगे पुलिस और व्यापारी के आपसी सहयोग से किसी भी तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाना बहुत ही आसान हो जाएगा इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अमल कुमार जायसवाल, विकास कुमार जायसवाल उर्फ टिंकू, संजय कुमार गुप्ता साजन, रामचंद्र जायसवाल, विकास कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, राजेश कुमार, अमित कुमार, अमरेश केसरी, संजय कुमार गुप्ता मनोज कुमार, दिनेश प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, अनिल कुमार सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद थे




Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda