पलामू -बहुजन समाज पार्टी प्रखण्ड पाण्डु इकाई की ओर से पाण्डु थाना में नवपद स्थापित थाना प्रभारी श्री जिमी हसदा को अंग वस्त्र एवं भारतीय संविधान की किताब देकर स्वागत किया, साथ ही पूर्व थाना प्रभारी श्री समीर तिर्की को विदाई के उपलक्ष्य में अंगवस्त्र एवमं भारतीय संविधान देकर सम्मानित किया।वही पर बसपा के प्रखण्ड अध्यक्ष शेर अहमद ने कहा कि प्रखण्ड क्षेत्र के जनता के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का आग्रह किया है, मौके पर विजय मंडल,अभय रंजन,मनोज राम,विरेन्द्र राम,अरबिन्द राम,सोनू कुमार,राजेश भुइयां, शंकर राम के साथ साथ अन्य कई लोग उपस्थित थे।