जायंटस ग्रुप ऑफ गढ़वा सहेली के तत्वधान में जरूरतमंदों के बीच आज दिनांक 31 अक्टूबर संध्या 4 बजे से " जूते व चप्पलों का वितरण " चौधराना बाजार डी ए वी स्कूल के समीप किया गया। अध्यक्ष किरण गुप्ता ने कहा की सेवा में सुख है को चरितार्थ करते हुवे हम अपने साथियों के साथ जरूरतमंदों के सेवा को कृत्संकल्प है। मेरे विचार में मानव सेवा ईश्वर सेवा है,,,,,,उपस्थिति माला केशरी, बिना केशरी, संध्या केशरी, रीमा स्वरूप, पल्लवी कुंज की रही,,,,