कांडी /गढ़वा :कांडी थाना प्रभारी नीतीश कुमार का हुआ तबादला। उनका स्थानांतरण रंका थाना में कर दिया गया है। इससे पूर्व उन्होंने इतिहास भी रच दिया है। अपने कार्यकाल में उन्होंने एक से बढ़कर एक ऐसा कार्य कर दिखाया है। कांडी थाना क्षेत्र की जनता उन्हें कभी भूला नहीं पाएगी। अपने दायित्व के प्रति वे सदैव सक्रिय थे। इस क्षेत्र में यह इतिहास बन कर रह गया है। उन्होंने अपराध पर लगाम लगाने का काफी प्रयत्न किया। कई अनसुलझे मामलों को भी आसानी से उन्होंने सुलझाया है। साथ ही दोषियों को जेल भी भेजा। वहीं गुरुवार को थाना प्रभारी नीतीश कुमार के स्थान पर फैज रब्बानी ने पद भार ग्रहण किया। इस दौरान नीतीश कुमार ने उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित करते हुए अभिनंदन किया। नीतीश कुमार ने क्षेत्र की जनता को हमेशा याद करेंगे। यह कहते हुए उनकी आंख में पानी भर आया। उन्होंने कहा कि सरकार व वरीय पदाधिकारियों का निर्देश है, जिसे पालन करना आवश्यक है। स्थान्तरण होना तो एक दस्तूर है, जिसे निभाना पड़ता है। इस क्षेत्र की जनता से हमें अपरम्पार स्नेह मिला। वहीं कांडी के नए थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण करते हुए फैज रब्बानी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना, लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखना व अपराध पर पूर्ण रूप से शिकंजा कसना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी। बता दें कि फैज रब्बानी गिरिडीह में कार्यरत थे। इनमें सबसे बड़ी विशेषता यह कि किसी भी मामले को बड़ी गंभीरता से जांच कर कार्यवाई करते हैं। वे मधुरभाषी भी हैं, किन्तु दोषियों व अपराधियों के लिए बड़ी सख्त भी हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में दोषियों या अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पूरे क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा है कि यदि क्षेत्र में कहीं भी ऐसा प्रतीत हो कि पुलिस की जरूरत है तो निश्चित होकर सूचित करें। जनता की सुरक्षा करने व क्षेत्र में शांति कायम रखने को लेकर कांडी पुलिस सदैव तैयार है।