कांडी/गढ़वा :कांडी प्रखंड के सोनपुरा गांव में अबतक बिजली नहीं पहुंचने से लोग बेहद परेशान हैं।
प्रखंड क्षेत्र में लगभग दो वर्ष पूर्व बिजलीकरण का कार्य पूरा किया जा चुका है।लोगों के घरों में बिजली आपूर्ति शुरू है किन्तु प्रखंड का एकलौता गांव सोनपुरा आज भी बिजली से वंचित है।
बुधवार को लोगों की समस्या सूनने सोनपुरा पहुंचे युवा समाजसेवी सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के कांडी प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना ठाकुर का लोगों ने स्वागत करते हुए उनके पक्ष में नारे लगाए।
मुन्ना ठाकुर ने उपस्थित लोगों को आश्वासन देते हुए बहुत जल्द बिजलीकरण का भरोसा दिलाया।
मुन्ना ठाकुर ने कहा कि वे इसके लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर चुके हैं। जल्द ही सोनपुरा गांव के सभी घरों तक बिजली पहुंच जाएगी।
मौके पर विश्वराज मेहता,सुदामा मेहता,मुन्नी राम,कृष्णा राम,प्रेमचंद मेहता,राजू पासवान,गोपाल बढ़ई,वशिष्ठ राम,राधेश्याम मेहता,सुरेंद्र मेहता,नंदू मेहता व उपेंद्र शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।