कांडी /गढ़वा : कांडी प्रखंड अंतर्गत शिवपुर पंचायत के पूर्व मुखिया जयकिशुन राम ने पंचायत मुख्यालय तक जानेवाली बदहाल हो चुकी संपर्क सड़क का अपने खर्च से विशेष मरम्मति का काम शुरू कराया। यह सड़क प्रखंड क्षेत्र की एक मुख्य सड़क गवर्नर रोड से शिवपुर गांव को जोड़ती है। मिट्टी मोरम निर्मित इस सड़क पर बेशुमार गड्ढे हो गए हैं। जिससे इस पर वाहनों का आवागमन बेहद कठिन हो गया था। लोगों को पैदल चलने में भी कठिनाई हो रही थी। इस सड़क से होकर सैकड़ों छात्र छात्राओं को गरदाहा हाईस्कूल में जाना आना होता है। जबकि कई गांव के ग्रामीणों को इसी सड़क से साप्ताहिक बाजार गरदाहा जाना होता है। जबकि बड़ी संख्या में दोपहिया, चारपहिया व ट्रैक्टर भी इसी सड़क से आते जाते हैं। बावजूद इसके किसी भी वर्तमान जन प्रतिनिधि या पंचायत प्रतिनिधि ने इस सड़क की मरम्मति पर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा। वहीं शिवपुर पंचायत के पूर्व मुखिया जयकिशुन राम ने मंगलवार से इस सड़क की विशेष मरम्मति का कार्य अपने खर्च पर शुरू कराया।कार्यस्थल पर मौजूद पूर्व मुखिया जयकिशुन राम ने कहा कि मंडरा गांव स्थित देवी मंदिर के पास भी जर्जर सड़क की मरम्मति का कार्य कराया जाएगा। इस मौके पर इसराइल अंसारी, सुरेश राम, दिलीप राम, नीरज कुमार, अरुण राम, राम राज चौधरी आदि उपस्थित थे।