कांडी/गढ़वा : प्रसिद्ध समाजसेवी सह राजद नेता नरेश सिंह ने शनिवार को गरदाहा हाईस्कूल पर ग्रामीणों द्वारा आहूत बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। मौके पर एकत्र सैकड़ों लोगों ने राजद में शामिल होने पर पहली बार पहुंचे नेता का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने बेहद बदहाल गवर्नर रोड की दुर्दशा की बात बताते हुए इससे निजात दिलाने की गुहार लगायी। कहा कि इस सड़क से वाहन का गुजरना तो असंभव की सीमा तक कठिन है ही इस पर पैदल चलना भी मुश्किल है। सड़क के बेहद बड़े बड़े गड्ढों में भरे हुए पानी व कीचड़ में गिरकर सयाना भले बच जाए बच्चा गिरे तो उसकी मौत हो जाएगी। कहा कि इस खतरा से केवल आप ही बचा सकते हैं। ग्रामीणों ने अपनी व्यथा बयान करते हुए कहा कि जीते हुए जन प्रतिनिधियों को हमलोगों के जीने मरने से कोई मतलब नहीं है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने प्रखंड क्षेत्र की 12 सड़कों के जीर्णोद्धार की गुहार लगाई। इनमें गरदाहा हाईस्कूल से टेढ़ी महुआ सोहगाड़ा तक गवर्नर रोड, मोखापी मोड़ से कांडी तक मेन रोड, मेन रोड से सड़की गांव तक, सूर्यदयाल मोड़ से प्रजापति टोला तक, डेमा मोड़ से सोनपुरवा गांव होते घुरूआ स्कूल तक, नवडीहवा टोला से कर्बलाह तक, गवर्नर रोड से स्कूल होते देवडीह बस्ती तक, आश्रम से बनहा होते शिवपुर काली स्थान तक, गवर्नर रोड से अधौरा तक, हेल्थसेंटर अधौरा से गुलरिया बांध होते सोनपुरवा पीपल तक, चिरइयां बांध से देवी मंदिर होते अधौरा बस्ती तक और कुटी पर चौराहा से रामबांध होते घुरूआ गांव तक 12 सड़कों के जीर्णोद्धार की राजद नेता से मांग की। राजद नेता नरेश सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आम सभा के द्वारा की गई मांग ही उनके लिए जनादेश होता है। उन्होंने निजी खर्च से सभी सड़कों के जीर्णोद्धार कराए जाने की बात कही। उनकी इस घोषणा का लोगों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया। राजद नेता ने कहा कि ये काम उनके जन कल्याण मिशन में शामिल है। जिसके तहत पिछले छह वर्षों में हजारों गरीबों की बेटी की शादी, गरीबों के श्राद्ध व आपदा पीड़ितों को आर्थिक सहयोग, गरीबों को कंबल, समस्याग्रस्त गांव व शहरों में पेयजलापूर्ति, दर्जनों चेकडैम, मंदिर, मदरसा, खेल मैदान व कब्रिस्तान का निर्माण कराया गया है। कहा कि वे गरीब गुरबों की मदद की राजनीति करते हैं। इसीलिए वे राजद में शामिल हुए हैं। कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सामाजिक न्याय की लड़ाई को लेकर ही राजद का गठन किया था। पूरे जीवन वे गरीब, शोषित व वंचितों की लड़ाई लड़ते रहे हैं। उसी लड़ाई को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आगे बढ़ा रहे हैं। पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों का अनुपालन करते हुए कतार में खड़े अंतिम आदमी को न्याय दिला कर उसे कतार का प्रथम आदमी बनाना अपना भी लक्ष्य है। अंत में सभी ग्रामीणों ने राजद नेता नरेश सिंह का सदा समर्थन के संकल्प स्वरूप हाथ ऊंचा कर उनके साथ फोटो खिंचाया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए राजद के प्रखंड अध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा कि अभी तक वे लोग पार्टी को जिंदा रखे हुए थे। स्थानीय स्तर पर उनका कोई मजबूत नेता नहीं था। अब नरेश सिंह के आ जाने से किसी तरह की कोई चिंता नहीं रही। जहां भी ग्रामीणों को कोई दिक्कत हो उन्हें जानकारी दें। उसका समाधान किया जाएगा। वहीं सलीम राय ने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में पहली बार गरीबों को सही नेतृत्व मिला है। इस मौके पर मोती पाल, विनोद चंद्रवंशी, लाल मोहम्मद, रामजन्म पांडेय, धनंजय सिंह, गोपी सिंह, शशि कुमार पांडेय, पूर्व मुखिया जय किशुन राम, सुदर्शन राम, महादेव राम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।