सोनभद्र आदर्श इंटर कॉलेज कांडी में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारीयों ने एक दिवसीय उपवास रहकर दिया धरना-Report Brajesh Panday

 कांडी /गढ़वा : झारखंड वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को सोनभद्र आदर्श इंटर कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों द्वारा प्राचार्य वीरेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास एवं धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि सरकार हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है हमलोग सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहकर छात्र छात्राओं को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं इसके बदले सरकार हम लोगों को एक मजदूर के मजदूरी के बराबर भी मेहनत आना नहीं दे रही है

 वित्त रहित महाविद्यालय कर्मियों की मांग है कि उन्हें राज्य सरकार अनुदान की जगह मासिक वेतन 1 दे

 अब अनुदान नहीं ₹1 वेतन चाहिए

अन्य मांगों में बिहार की तर्ज पर वित्तीय वर्ष 21-22 के अनुदान की राशि सीधे शिक्षाकर्मियों के खाते में भेजी जाए इंटरमीडिएट शिक्षा कर्मचारी सेवा शर्त नियमावली को कैबिनेट में सहमति के लिए भेजी जाए वित्त रहित स्कूल कॉलेजों में मदरसा एवं संस्कृत के सामान सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष की जाए आदि शामिल है

 इस कार्यक्रम में प्राचार्य वीरेंद्र नाथ तिवारी, शोभा मिश्रा, आशुतोष मिश्र, बबन चौबे,इसरार आलम, उमाशंकर कुमार, पवन पांडेय,अनुज कुमार श्रीवास्तव, सत्येंद्र पाठक,नरेंद्र कुमार पांडेय, सत्येंद्र कुमार दुबे, मथुरा प्रसाद, अलख नाथ तिवारी, शक्तिदेव द्विवेदी एवं सतीश कुमार सहित सभी कॉलेज कर्मी मौजूद थे।




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi