मेराल थाना प्रांगण में बुधवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक-Report Amresh

 मेराल थाना प्रांगण में बुधवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ प्रवेश कुमार साव की अध्यक्षता तथा पुलिस निरीक्षक स्वर्ण लता कूजूर की उपस्थिति में हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

बैठक में बीडीओ श्री साव तथा पुलिस इंस्पेक्टर ने दुर्गा पूजा को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन को बताते हुए उपस्थित लोगों तथा थाना क्षेत्र वासियों को गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए त्यौहार मनाने की हिदायत दी। मजे की बात है कि बैठक में इसका कोई अनुपालन नहीं किया गया।

विलंब से शुरू हुई शांति समिति की बैठक में अपेक्षा से अधिक लोगों के शामिल होने की वजह से बैठने की व्यवस्था कम पड़ गयी, लिहाजा दर्जनों की संख्या में लोग खड़े रहकर अधिकारियों द्वारा दुर्गा पूजा मनाने को लेकर बताए जा रहे दिशा निर्देश को सुनते रहे।

बैठक में शामिल होने वाले अधिकारियों बुद्धिजीवियों ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित शांति समिति की बैठक में सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया, तो दुर्गा पूजा के पंडाल में उन्हीं के द्वारा दिए गए उपदेश का कितना पालन होगा। बैठक में उपस्थित सभी समुदाय के बुद्धिजीवियों ने अधिकारियों को सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए दुर्गा पूजा मनाने का भरोसा दिलाया। ओखरगड़ा मुखिया कृष्णा प्रसाद ने कहा कि दलेली पंच मंदिर जहां कई गांव का मूर्ति का विसर्जन होता है।वहां के समस्या से प्रशासन को अवगत कराया भजपा जिला उपाध्यक्ष संजय भगत जी झमुमो युवा मोर्चा अतहर अली सुनील गुप्ता राजा राम के साथ साथ काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे।




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi