गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने प्रेस वार्ता कर थाना परिसर में जानकारी दी। एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि सोमवार को थाना प्रभारी गढ़वा को गुप्त सूचना मिली की शहर से एक ज्वेलरी व्यवसाय के साथ लूटपाट होने वाली है। सूचना के बाद पुलिस एक टीम गठित कर शहर के सोनपुरवा बस स्टैंड पहुंची। जहां से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के क्रम में दोनों के पास से एक एक 315 देसी कट्टा व दो कारतूस बरामद किए गए। पकड़ा गया आरोपी कांडी थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी रफीक शाह का बेटा अजमल साह व कांडी थाना क्षेत्र के पतीला गांव निवासी नूर मोहम्मद अंसारी का बेटा अजमल अंसारी है। जिसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना ले गई। उन्होंने बताया कि ज्वेलरी व्यवसाई यूपी की ओर से धनतेरस का सामान लेकर गढ़वा आने वाला था। जिसे लूटने की साजिश इन दोनों ने बनाई थी। पकड़े गए अपराधी ने बताया कि इन लोगों को इतना मालूम है कि एक ज्वेलरी व्यवसाई से लूटपाट करनी है। इसके एवज में इन लोगों को 50-50 हज़ार दिए जाएंगे। घटना का मुख्य सरगना पुलिस को देखकर फरार हो गया छापेमारी अभियान में एसडीपीओ अवध कुमार यादव के अलावे थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, पीएसआई रोशन कुमार, अनुरंजन कुमार, अशोक कुमार, एसआई अभिमन्यु सिंह, सिपाही कन्हैया कुमार, श्रीकांत पासवान, इंद्रदेव कुमार मंडल आदि शामिल थे।