श्री बंशीधर नगर:--मुखिया ने किया रामायण सीरियल का उद्घाटन --Nagar

    श्री बंशीधर नगर:-- प्रखंड के बम्बा ग्राम स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय परिसर में नवयुवक क्लब के तत्वावधान में आयोजित रामायण सीरियल का उदघाटन पंचायत के मुखिया मुस्ताक अहमद शेख, उप मुखिया कुंती देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुखिया मुस्ताक अहमद शेख ने कहा कि हम सबो को भगवान राम के बताए हुए मार्ग पर चलने की जरूरत है।ताकि समाज मे अमन चैन व शांति बना रहे।मौके पर नव युवक क्लब के अध्यक्ष बिंदु पटेल, सचिव लाल मुनीराम, सोहराई चौधरी, लक्ष्मीकांत जायसवाल, राजन करेंट, आलियार चौधरी, घूरन चौधरी,कृष्णा चौधरी,गुड्डू चौधरी, जयप्रकाश राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।




Latest News

भवनाथपुर विधायक की तबीयत बिगड़ी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल Ranchi