श्री बंशीधर नगर:-- नगर उंटारी थाना परिसर में सोमवार को ईद उल मिलाद उन नबी को लेकर शांति समिति कि बैठक कि गई। जिसकी अध्यक्षता एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी ने किया। बैठक में उपस्थित सर्वसमिति से जुलूस नहीं निकालने एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन व आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी ने कहा कि ईद उल मिलाद उन नबी में किसी भी तरह का जूलूस नहीं निकाला जाएगा तथा सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन के तहत ईद उल मिलाद उन नबी का त्यौहार मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि त्यौहार के दिन असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रखी जाएगी व किसी भी तरह का भ्रम तथा अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही कि जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि शांति, सादगी और शौहर्द तरीके से ईद उल मिलाद उन नबी पर्व को मनाए। बैठक में इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद नसरुल्ला खान, पूर्व सदर कलाम खान, तस्लीम खान, शमीम खान, अफदुल्ला ख़लीफ़ा, हाजी नजाम खान, मुखिया मुस्ताक अहमद शेख, नईम अंसारी, शकील अहमद, कलाम खान, अलमुदिन अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।