राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर आज माननीय मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां माननीय मंत्री के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
मौके पर माननीय मंत्री, उपायुक्त व उप विकास आयुक्त के द्वारा स्वच्छता प्रमंडल, गढ़वा की ओर से जल जीवन मिशन के तहत, जल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण हेतु जन जागरूकता अभियान 2020-21 के अंतर्गत "जल गुणवत्ता रथ (क्या आपका पेयजल सुरक्षित है)" * व जिला जल एवं स्वच्छता समिति, गढ़वा की ओर से *"स्वच्छता जागरूकता रथ" तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), गढ़वा, "सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह" जागरूकता रथ रवाना किया गया।
उक्त अवसर पर माननीय मंत्री ने कहा कि सिर्फ बापू का जन्म दिवस मनाना ही काफी नहीं बल्कि सभी बापू और श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के सिद्धांतों को अपने अंदर आत्मसात करने की ओर कार्य करें। उनके सिद्धांत उनकी सोच को अपनाएं, और सभी जाति, धर्म, संप्रदाय के बंधनों से ऊपर उठकर एक विकसित राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें। माननीय मंत्री ने कहा कि हमारे बापू स्वच्छता प्रेमी थे, उनके पद चिन्हों पर चलकर आज हमने नगर परिषद के सफाई कर्मियों, जिनका हमारे रोजमर्रा के जीवन में विशेष योगदान है, को भी सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही आज जल गुणवत्ता रथ व स्वच्छता के प्रति जिले वासियों को जागरूक करने हेतु जागरूकता रथ भी रवाना किया गया है, जो जिले के विभिन्न पंचायतों, गांव व टोलो में घूम-घूम कर लोगों को स्वच्छता व पेयजल की महत्ता के विषय में जागरूक करेगा। इन जागरूकता रथों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें शुद्ध पेयजल की महत्ता, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट समेत अन्य विषयों पर लोगों को जानकारी दी जाएगी । श्री ठाकुर ने बताया कि इसके अलावा पूरे जिले में ग्राम सभा का भी आयोजन किया गया है। ग्राम सभा का मुख्य बिंदु भी यही है कि हम कैसे अपने पंचायतों, गांव, टोला व घर को स्वच्छ रखें। हमारे जीवन में जल की महत्ता, इसके संरक्षण से संबंधित बातों को भी ग्रामसभा के माध्यम से ग्रामीणों तक पहुंचाया जाएगा ताकि हम और हमारी आने वाली पीढ़ी भी इससे लाभान्वित हो सके।
स्वतंत्रता सेनानी, स्वर्गीय कौशल कुमार ठाकुर की पुण्य स्मृति में आयोजित, मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर" का किया गया उद्घाटन-:*
उक्त कार्यक्रम के उपरांत माननीय मंत्री "दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन इन्डोर स्टेडियम, गढ़वा" पहुंचे जहां माननीय मंत्री के द्वारा उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा व सिविल सर्जन गढ़वा की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर "स्वतंत्रता सेनानी, स्वर्गीय कौशल कुमार ठाकुर की पुण्य स्मृति में आयोजित, मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर" का उद्घाटन किया।
मौके पर माननीय मंत्री ने कहा कि मेरे पूज्य पिताजी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कौशल कुमार ठाकुर की पुण्यस्मृति में गांधी जयंती पर मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें रांची के सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के 8 विशेषज्ञ और स्वास्थ्य कर्मी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पूर्व तक गढ़वा की चिकित्सा व्यवस्था में काफी कमी थी। मेरे प्रयास से गढ़वा सदर अस्पताल में एनआईसीयू वार्ड, अल्ट्रासाउंड मशीन, डायलिसिस व ऑक्सीजन प्लांट जैसी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। इसके साथ ही गढ़वा सदर अस्पताल के जर्जर भवन का जीर्णोद्धार भी कराया जा रहा है। अस्पताल को आधुनिक सुविधा संपन्न अस्पताल बनाने के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जांच एवं चिकित्सा मुफ्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही आज इस मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है ताकि गढ़वा के लोगों को रांची जाकर विशेषज्ञों से जांच ना करानी पड़े जांच की सुविधा गढ़वा में ही उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने विशेषज्ञ एवं स्वास्थ्य कर्मियों से गढ़वा आकर इस शिविर में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया एवं गढ़वा के नागरिकों से अपील की, कि वह अधिक से अधिक संख्या में आकर इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ ले। माननीय मंत्री ने कहा कि मेरा यही प्रयास है कि गढ़वा के नागरिकों को केवल स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि बिजली, पानी, सड़क, राशन, पेंशन समेत अन्य सुविधाएं जो भी उनका अधिकार है उन्हें मिले। आने वाले दिनों में गढ़वा एक विकसित जिले के रूप में राज्य व देश में जाना जाए मेरा यही प्रयास है और मैं इसके लिए निरंतर कार्यरत भी हूं।
उक्त स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से डॉक्टर राजेश कुमार झा (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ अविनाश कुमार दुबे (किडनी रोग विशेषज्ञ) डॉ रवीश रंजन (पेट, आंत और लीवर रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर श्याम प्रसाद (सामान्य रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर मोजम्मिल फिरोज (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ अनुपमा महली (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉ सुनील कुमार (मूत्र रोग विशेषज्ञ) व डॉ रवि शेखर सिंह (शिशु रोग विशेषज्ञ) मुख्य रूप से शामिल हुए, जिन्होंने गढ़वा जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आए मरीजों का इलाज किया। उक्त शिविर में डॉक्टर से परामर्श के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की जांच तथा दवाइयां उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की गई थी।
उक्त अवसर पर माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के अलावा उपायुक्त श्री राजेश कुमार पाठक, उप विकास आयुक्त श्री सत्येंद्र नारायण उपाध्याय, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा श्री राज महेश्वरम, सिविल सर्जन गढ़वा डॉक्टर कमलेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद श्री संजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य कंचन साहू के द्वारा किया गया