अज्ञात अपराधियों ने युवक पर चाकू से हमला कर 67920 नगद व मोबाइल के साथ बाइक का चाबी लेकर लूटेरे हुए फरार Report Brajesh Panday

कांडी /गढ़वा : कांडी थाना क्षेत्र के सतबहिनी झरना मुख्य गेट से महज 100 फीट की दूरी पर सतबहिनी खरसोता मुख्य सड़क पर मंगलवार को दोपहर 1: बजे अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर एक व्यक्ति से 67920 नगद मोबाइल तथा बाइक का चाबी लेकर फरार हो गए ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़वा जिले के मेराल के ग्राम बंका पतरिया निवासी विक्रम आराम के 24 वर्षीय पुत्र उपेंद्र राम हीरो होंडा मोटरसाइकिल पर सवार होकर खरसोटा गांव से कांडी आने के क्रम में सतबहिनी गेट के समीप खरसोता कांडी मुख्य सड़क पर पूर्व से घात लगा कर बैठे उजाला रंग का अपाची मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने उपेंद्र राम के हीरो होंडा मोटरसाइकिल पर पैर से धक्का मार कर जमीन पर गिरा दिया जब तक उपेंद्र राम गिरने के बाद उठने की कोशिश कर रहे थे उसी दौरान एक व्यक्ति ने उपेंद्र राम के सीने के ऊपर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल करते हुए उनके पास से मोबाइल मोटरसाइकिल का चाबी एक बैग लूट कर फरार हो गए बैग में 67920 नगद था घटना का सूचना मिलते हैं थाना प्रभारी फैज रब्बानी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लेते हुए अपराधियों की धरपकड़ हेतु तलाशी अभियान तेज कर दिए घायल उपेंद्र राम को बेहतर उपचार हेतु रेफरल अस्पताल मंझिआव भेजा गया समाचार लिखे जाने तक उपेंद्र राम के स्थिति सामान्य बताई जाती है।




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi