गढ़वा:- चिनिया प्रखंड के चिरका ग्राम स्थित आईटीआई मैदान में हो रहे गढ़वा जिला फुटबाल लीग मैच के दूसरे दिन रनपुरा फुटबॉल क्लब एवं चिनिया फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। रनपुरा फुटबॉल क्लब ने चिनिया फुटबॉल क्लब को 5-0 हराया। इस मैच के जीतने के साथ ही रनपुरा फुटबॉल क्लब के के अब 3 अंक हो गए हैं। मैच के शुरुआत में ही रणपुरा फुटबॉल क्लब का शुरू से ही दबदबा बना रहा।रणपुरा फुटबॉल क्लब की ओर से जयंत सिंह ने 4 गोल तथा धर्मन सिंह ने एक गोल किया। रनपुरा फुटबॉल क्लब इसके पूर्व जून फुटबॉल क्लब से मैच खेली थी।जिसमें मैच ड्रा हो गया था। इस मैच में रनपुरा फुटबॉल क्लब एवं जून फुटबॉल क्लब को 1-1 अंक प्राप्त हुए थे। मैच रेफरी के रूप में विजय सिंह,अभय सिन्हा,एवं सुधीर कुमार थे। मौके पर हॉकी एवं कुश्ती संघ के अरविंद तूफानी, समाजसेवी अयूब खान,गढ़वा जिला फुटबॉल क्लब के चेयरमैन जे खान, मंदीप आदर्श,संजय प्रताप देव, समाजसेवी डॉ रामवृक्ष सिंह, विनोद यादव, रवि रंजन सिंह, बाबू राम सिंह सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे।