अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी का शहादत दिवस पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया-Suraj Gupta

 जगदेव विचार मंच गढवा के तत्वाधान में नवादा मोड़ स्थित आशीर्वाद गार्डन हॉल में पिछड़ा, दलित एवं शोषित वर्ग के अग्रणी नेता एवं समाज सुधारक अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी का शहादत दिवस पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता कुम्हार समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष सह जगदेव विचार मंच के सह संयोजक देवदास प्रजापति ने किया.कार्यक्रम में सर्वप्रथम जगदेव प्रसाद के तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा संकल्प लिया गया कि उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.संकल्प सभा के मुख्य अतिथि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह भाजपा नेता सूरज प्रसाद गुप्ता ने कहा कि महापुरुष किसी जाति धर्म के नहीं होते आज की राजनीतिक पार्टीयां चंद महापुरुषों के बीच में सिमट कर रह गई है अब जरूरत है महापुरुषों को उनके त्याग, तपस्या और बलिदान के नजरिए से देखा जाए. उन्होंने कहा कि जगदेव प्रसाद के विचार को हर घर में पैदा करने की जरूरत है ताकि पिछड़ा, दलित और शोषित समाज के लोग राजनैतिक सत्ता में बराबरी का हिस्सेदारी ले सके वरना मुठ्ठी भर लोग हमलोगों के उपर शासन करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि जगदेव बाबू आज नहीं है लेकिन उनके विचार आज भी जिंदा है. युवा नेता मोहम्मद नेसार ने कहा कि जगदेव प्रसाद की शहादत को हम लोगों को यादगार के रूप में मनाया जाना चाहिए क्योंकि वह वंचित समाज के अग्रणी नेता थे और आज के वर्तमान परिवेश में उनका विचार का महत्व बड़ा है.महिला नेत्री अर्चना प्रकाश ने कहा कि जगदेव प्रसाद जी के विचार को हौसलों के बदौलत नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है और उनके सपनों का समाज निर्माण हो सकता है.उन्होंने कहा कि आज की सरकार सिर्फ दिखावा के लिए महिलाओं का प्रतिनिधित्व शासन व्यवस्था में देती है जरूरत है हम लोगों को हर क्षेत्र में आधा भागीदारी मिले. सेवानिवृत्त अंचल निरीक्षक नथुनी राम ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के भावनाओं के अनुरूप जगदेव प्रसाद ने कार्य किया उनके संघर्ष और बलिदान आज के युवा पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन है. कार्यक्रम में एक प्रस्ताव पारित कर जगदेव प्रसाद जी का आदम कद प्रतिमा को जिला मुख्यालय में लगाने की मांग प्रशासन एवं सरकार से की गई. मौके पर रामलाल भुईहर, शिव नारायण सिंह कुशवाहा,विजय मेहता, प्रदीप कुशवाहा,मनोज गुप्ता, रवि प्रसाद,अरुण चंद्रवंशी,फैयाज अंसारी, कमलेश भुईहर, विजय कुशवाहा, शिवपूजन साह,बसंत पासवान, रामप्रवेश बिंद, वेद प्रकाश,सोनू गुप्ता, लव मेहता, कालीचरण मेहता,अनिल कुमार गुप्ता,बबलू चौधरी, वीरेंद्र सिंह खरवार, बिहारी चौधरी,मोहन साहू,कृष्णा चौधरी,सहित कई लोग उपस्थित थे.




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa