श्री बंशीधर नगर-दुर्गापूजा समारोह आयोजित करने को लेकर शनिवार की शाम श्री जय भामा शाह क्लब के सदस्यों की बैठक क्लब के संरक्षक भरत भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में सर्वसम्मति से सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए धूमधाम के साथ दुर्गापूजा समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया।बैठक में नवरात्र पूजा पाठ के साथ आकर्षक सजावट करने,पूजा पंडाल में सेनेटाइजर व मास्क की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया।कोरोना महामारी को देखते हुए श्रद्धालुओं से मास्क लगाकर ही पूजा पंडाल में दर्शन के लिए आने का आग्रह किया जायेगा।दुर्गापूजा समारोह के सफल आयोजन के लिए सर्वसम्मति से लगातार चौथी बार रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू को अध्यक्ष, नित्यानंद कुमार व रितेश कुमार को उपाध्यक्ष, अजित कुमार केशरी को सचिव,अनिल मेहता को कोषाध्यक्ष तथा आशीष गुप्ता,छन्नू लाल,प्रिंस राजू,सूरज गुप्ता,आशीष कुमार विशाल,सत्यप्रकाश, राजकुमार,अमित अग्रेहरी,धीरज कुमार,शिवम कुमार को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।बैठक में संरक्षक भरत भूषण प्रसाद,ओमप्रकाश उर्फ मुन्ना,कामेश्वर प्रसाद,संजीत कुमार छोटू,वार्ड पार्षद नीरज कुमार,आनन्द जायसवाल, बिरेन्द्र अग्रेहरी, अमित कुमार गुड्डू,आशीष कुमार सोनू सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।