कांडी /गढ़वा : कांडी -थाना क्षेत्र के कांडी- केतार मुख्य सड़क स्थित थाना गेट से दक्षिण मुख्य सड़क पर दो बाइक के आमने सामने टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल युवक को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मझिआंव भेजने का काम किया।थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त युवक गम्भीर रूप से घायल था।वह कुछ भी बताने से असमर्थ था।दूसरा बाइक सवार पुलिस के पहुंचने के पूर्व बाइक के साथ फरार हो गया था।हीरो सपेलेंडर व प्लेटिना बाइक के बीच टक्कर हुई है।सूत्रों की माने तो गंभीर रूप से घायल युवक राजा घटहुआ व दूसरा सड़की गांव के होने की बात कही जा रही है।