जीएलए कॉलेज मेदिनीनगर में एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के तहत विश्व साक्षरता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.- Report- Rashid Anwar

 मेदिनीनगर:--- जीएलए कॉलेज मेदिनीनगर में  एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के तहत  बुधवार को विश्व साक्षरता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता जीएलए प्राचार्य डॉ आई जे खलखो ने किया। मौके पर प्राचार्य  डॉ आई जे खलखो कहा की समाज सेवा ही सर्वश्रेष्ठ सेवा है।उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को समाजिक कार्यो में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। डॉ राघवेंद्र  कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही मनुष्य का सर्वगीन विकास होता है उन्होंने कहा कि सामाजिक जागरूकता, सद्भावना और सहयोग के साथ खुद के आत्मविश्वास को एनएसएस के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है।.एनएसएस स्वयं सेवक प्रमोद कुमार मेहता ने कहा कि एनएसएस की स्थापना उद्देश्य और इतिहास के विस्तार से जानकारी दी. तथा दो समूहों के बीच क्वीज कंटेस्ट कराया गया. मौक़े पर प्रो लीना कुमारी, डॉ राघवेंद्र कुमार सिंह,डॉ रविशंकर, डॉ विभेष चौबे, डॉ एसके सिंह, एनएसएस भोलेंटियर प्रमोद कुमार मेहता,राशिद अनवर,सुनील कुमार यादव, बिपिन कुमार,रामशंकर पासवान, बीयूटी राजपूत,छोटेलाल विश्वकर्मा,बेबी कुमारी, आयुष,अंजलि कुमारी,निशा कुमारी,सबनम खातुन,मिथलेश कुमार,पल्लवी कुमारी,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।मंच संचालन प्रदीप पांडेय ने किया










Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi