लगातार हो रही बारिश से जयनगरा निवासी विनय कुमार का मकान ध्वस्त, बेघर हुआ पूरा परिवार-- Report Brjesh Pandey

 कांडी/गढ़वा :कांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खरौंधा के जयनगरा गांव में बुधवार की आधी रात एक मकान भरभरा कर गिर गया। गनीमत रही कि घर के अंदर सोए परिवार के किसी भी   सदस्य को कुछ नहीं हुआ।


 मालूम हो कि जयनगर गांव निवासी विनय कुमार का घर लगातार हो रही बारिश ने पूरी तरह जर्जर हो गया था जो बुधवार की आधी रात अचानक ध्वस्त हो गया। जिससे घर के अंदर रखा चारपाई, बिछावन,बक्सा व अनाज सहित लगभग एक लाख की संपत्ति बर्बाद हो गया।

विनय अपने चार बच्चों सहित पूरे परिवार का भरणपोषण खेती बारी करके पूरी करते हैं।

इधर मकान के ध्वस्त हो जाने से विनय का पूरा परिवार बेघर हो गया है।

पीड़ित ने प्रशासन के प्रधानमंत्री आवास सहित परिवार के भरणपोषण के लिए मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है।


इस संबंध में खरौधा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना ठाकुर ने बताया कि आपदा राहत कोष से पीड़ित को मुआवजा दिलाने सहित बहुत जल्द प्रधानमंत्री आवास दिलाने की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।


क्या कहते हैं बीडीओ: इस संबंध में बीडीओ मनोज तिवारी ने कहा कि अंचल कर्मचारी को भेजकर वस्तु स्थिति का जांच कराकर सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाया जाएगा।




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi