उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझिगावां के दिलीप कुमार चौबे बने प्रबंधन समिति के अध्यक्ष-Report- Brajesh Panday-

 कांडी /गढ़वा :उत्क्रमित मध्य विद्यालयमझिगावां पूर्व में बुधवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। प्रबंधन समिति का चुनाव शांतिपूर्ण तिरके से सम्पन्न  हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के उप मुखिया अरुण मिश्रा ने किया। पर्यवेक्षक के रुप में मनोहर चौबे व किशोर कुमार ने चुनाव सम्पन्न कराया विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह के द्वारा विद्यालय में उपस्थित सभी ग्रामीणों को आदर पूर्वक बैठाया, सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को अभिभावकों के द्वारा बारह सदस्य का चयन किया गया इन्ही सदस्यों में से अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , संयोजिका का चयन किया गया जिसमें सभी ने सर्व समिति से दिलीप कुमार चौबे को प्रबंधन समिति का अध्यक्ष , रीना देवी पति सूरज पासवान को उपाध्यक्ष , रेणु देवी को संयोजिका के पद हेतु चयन किया गया। मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति का अध्यक्ष दीलिप चौबे ने कहा कि विद्यालय को सुचारु रुप चलाने के लिए ग्रामीणों का सहयोग चाहिए मैं हर संभव यह प्रयास करूंगा कि बच्चों को जो हक मिलना चाहिए वह दिला सकू। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से छात्र -छात्राओं को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए अनुरोध किया।

मौके पर उपस्थित  सूर्यदेव शर्मा, राज कुमार बैठा , सिमा देवी , उपेंद्र रजवार, गुलजारी शर्मा, लालमुनि राम , सहित कई लोग उपस्थित थे।






Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa