कांडी /गढ़वा : कांडी-पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को अंचल निरीक्षक की उपस्थिति में अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आई।पुलिस ने अवैध बालू लदे उक्त चारो ट्रेक्टर को मोखापी मोड़ - कांडी मुख्य सड़क में महुली मोड़ से जब्त किया है।अंचल निरीक्षक जगरनाथ मांझी व सीआई बिजय कुमार मिश्रा व पुलिस के जवान इस छापेमारी में शामिल थे।उक्त चारो ट्रैक्टर कोयल नदी से अवैध बालू लादकर कांडी की ओर जा रहा था।महुली मोड़ के करीब पहुंचने पर पुलिस को देखते ही सभी ट्रैक्टर के चालक गाड़ी छोड़ दक्षिण की तरफ फरार हो गए।दो ड्राइवर ने इंजन स्टार्ट ही छोड़ कर भाग चले थे।जबकि एक चालक ने जल्दी से सड़क पर ही बालू को अनलोड कर गाड़ी लेकर फरार होने के चक्कर मे था लेकिन सफल नही हो सका।कांडी में बालू का अवैध ब्यापार दिन के उजाले में काफी फलफूल रहा है।जिस पर लगाम लगाने वाला कोई नही है।इस विषय मे अंचल निरीक्षक जगरनाथ माझी ने बताया कि अवैध बालू लदे सभी जब्त चार ट्रेक्टर मालिक व चालक के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।साथ ही जिला खनन पदाधिकारी को इस आशय की सूचना दी जाएगी।