कांडी/गढ़वा :महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर सितंबर माह को पोषण माह के रुप में मनाने को लेकर कांडी प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी में प्रत्येक दिन अलग-अलग तरह के कार्यक्रम किया जा रहा है।
रविवार को आंगनबाड़ी केंद्र लमारी कला में एक गर्भवती महिला की गोद भराई व एक पांच माह के बच्चे का अन्नप्राशन किया गया।
इस मौके पर आंगनबाड़ी सेविका कमला कुंवर,लमारी कला हरिजन टोला की सेविका प्रभावती देवी,नवडीहवा चतरी टोला की सेविका मोतीराज सेवी ,सहायिका सबिता देवी व स्वास्थ्य सहिया मंजू देवी सहित कई महिला मौजूद थी।
विदित हो कि केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देश पर गर्भवती,धात्री महिला सहित छोटे बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रेरित करने को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों में पौधारोपण, साफ सफाई, पोषण रैली,बच्चों का वजन,गोद भराई,अन्नप्राशन सहित विभिन्न तरह के कार्यक्रम किया जा रहा है।