पिछले पांच महीने से बीमार चल रहे थे सनपुरा निवासी सुरेश चंद्रवंशी की हुई मौत..Report Brajesh Panday

 कांडी /गढ़वा : कांडी थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव में शुक्रवार की रात्रि 11 बजे 62 वर्षीय सुरेश चंद्रवंशी की मौत हो गयी।वे पिछले पांच महीने से बीमार चल रहे थे। मृतक के पुत्र छोटू कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि मेरे पिता 24 मार्च को करोना  वैक्सीन की पहला डोज लिए थे।उसके बाद से ही उनकी तवियत खराब हो गयी।उन्हें बुखार,खून में इंफेक्शन, आंत में सूजन सहित कई अन्य तकलीफें हो गयी।हम सभी अपने पिता की इलाज स्थानीय स्तर से लेकर सदर अस्पताल गढ़वा,मेदिनीनगर व रिम्स रांची में इलाज कराये लेकिन अपने पिता को नही बचा सके।अंत में अपने पिता की तवियत ज्यादे गंभीर हो गयी तो 2 सितम्बर को इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा ले गया था।साथ ही छोटू कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम सबों के बिना जानकारी के दो सितम्बर को ही करोना वैक्सीन का दूसरा डोज भी मेरे बीमार पिता को दे दिया गया।वैक्सीन का दूसरा डोज कब और कहां दिया गया परिवार के किसी सदस्य को इसकी जानकारी नही है।उसने बताया कि नेट पर जांच करने पर पता चला कि 2 सितम्बर को करोना वैक्सीन की दूसरा डोज दे दिया गया ।मैं अपने पिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा ले गया था,शायद वहीं पर उन्हें वैक्सीन दिया गया हो।उसने बताया कि वैक्सीन का पहला डोज लेने के पूर्व मेरे पिता पूर्ण रूप से ठीक थे।मृतक सुरेश ठेला पर  फेरी कर घूम घूम कर श्रृंगार सहित अन्य सामान लेकर बेचा करते थे।जिससे परिवार का भरण पोषण होता था।

पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सतेन्द्र प्रसाद,बीडीसी मीरा सिंह ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी सविता देवी तीन लड़की व दो पुत्र छोड़ गए हैं।अंतिम संस्कार सोन नदी के तट पर किया गया।




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi