कांडी /गढ़वा : गढ़वा शहर स्थित नगवा मुहल्ला स्थित बालिका उच्च विद्यालय के पास मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर की टक्कर में कांडी थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी 40 वर्षीय रहमान अंसारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । वही साथ में दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं गंभीर रूप से घायल सलीम अंसारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर रहमान अंसारी एवं उसके मौसेरे भाई सलीम अंसारी सड़क जाम होने के कारण नगवा मुहल्ला होकर कचहरी जा रहा था। इसी दौरान पीछे से एक ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया। जहां पीछे बैठा रहमान अंसारी ट्रैक्टर की मौत ट्राली से दबने से घटनास्थल पर ही हो गई।घटना की सूचना मिलते ही गढ़वा पुलिस द्वारा घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।