कांडी/गढ़वा : कांडी प्रखंड अंतर्गत पतीला गांव में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत श्री नरेंद्र गिरी के असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
मौके पर मौजूद भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामलाल दुबे ने कहा कि महंत श्री नरेंद्र गिरी का असामयिक जाना भारत को हमेशा खलेगा।
यह हिंदू और हिंदू समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। श्री दुबे ने भारत सरकार से श्री गिरी के मौत का सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।
मौके पर भाजपा के कांडी मंडल महामंत्री शशि रंजन दुबे, नवल किशोर पांडेय, बीरेंद्र सिंह, राजू कुमार व.भोला मेहता उपस्थित थे।