सोना सोबरन योजना के तहत राशन कार्डधारकों को मिलेगा साड़ी व धोती Report Brajesh Panday

 कांडी/गढ़वा :कांडी प्रखंड में झारखंड सरकार की सोना सोबरन योजना के तहत पीएच व अंत्योदय कार्डधारी लाभुकों को साड़ी धोती भी मिलेगी। गरीबी रेखा से नीचे  बसर कर रहे लोगों को अनाज के साथ-साथ अब 10रुपए में साड़ी, धोती या लुंगी दिए जाएंगे। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। प्रखंड कार्यालय में  13,308 धोती,5,323 लुंगी और 7,985 साड़ी पहुंच चुका है जो जन वितरण प्रणाली की दुकानों के पीएच और अंत्योदय कार्डधारी लाभुकों के बीच वितरण किया जाएगा। इस योजना के तहत सभी कार्डधारी को एक साड़ी व एक धोती मिलेगी। इस मद की धोती व साड़ी लेकर एक ट्रक सोमवार को ही प्रखंड कार्यालय में पहुंच चुका है।




Latest News

उपायुक्त की अध्यक्षता में श्री बंशीधर नगर के प्रखंड सभागार में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक संपन्न Garhwa