कांडी/गढ़वा :कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला गांव के पंचायत सचिवालय के प्रांगण में नवयुवक संघ के तत्वधान में शनिवार को दुर्गा पूजा की आयोजन करने को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रमेश पासवान ने की। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के सफल संचालन हेतु पूजा कमिटी का गठन किया गया। उपस्थित ग्रामीणों की सर्वसम्मति से श्रवण साव को अध्यक्ष, रामपति बैठा को सचिव व श्यामलाल गुप्ता को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस मौके पर पंचायत स्वयं सेवक सुनन्द कुमार चंद्रवंशी भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने गठित दुर्गा पूजा कमिटी को चंदा के रूप में भावी मुखिया प्रत्याशी गीता देवी पति आनंद चंद्रवंशी की ओर से दो हजार रुपए नगद प्रदान किया। मौके पर मुरारी पासवान, रविन्द्र चंद्रवंशी, शम्भू पासवान, गोपी पासवान, सुरेन्द्र साव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।