स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आजादी अमृत उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया--Nagar

 श्री बंशीधर नगर:-- आजादी के 75 में वर्षगांठ के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत आजादी अमृत उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बंशीधर मंदिर परिसर में कचरा अलग करो अमृत दिवस का शुभारंभ किया गया। जिसमें सभी नागरिकों को कचरा के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया.नगर प्रबंधक रवि कुमार के द्वारा नगर पंचायत के द्वारा सफाई कर्मियों को साफ सफाई के संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए गीला कचरा सूखा कचरा अलग अलग चिन्हित कर अलग संग्रहण करने के बारे में जानकारी दिया. साथ ही कचरा से होने वाले पर्यावरण के हानि को भी बताया गया। साथ ही साथ कचरा के पुनः चक्र के बारे में लोगों को बताया गया. जिससे कम कचरा उत्पन्न हो और अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध एवं स्वच्छ बनाए रखें. नगर प्रबंधक रवि कुमार ने वार्ड संख्या 11 में डोर टू डोर जाकर वार्ड के सभी लोगों को कचरा अलग करने बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रमों के पर वार्ड पार्षद राजेश कुमार, सफाई सुपरवाइजर आशीष कुमार, सहित नगर पंचायत के सफाई कर्मी और नागरिक मौजूद थे ।l




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi