चालीसवाँ का त्योहार आपसी भाईचारा के साथ मनाया गया--nagar

 श्री बंशीधर नगर:-- अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में मंगलवार को सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए चालीसवाँ का त्योहार आपसी भाईचारा के साथ मनाया गया।. प्रखंड के चेचरिया, बरडीहा,नरही,कधवन,कोलझिकि, सरहसताल नगर उंटारी  सहित मुस्लिम बाहुलइलाकों गांवो में सरकार के निर्देशानुसार चालीसवाँ  मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोग अपने-अपने कर्बला पहुंचकर फातिहा पढ़ा। मोहर्रम के 40 दिन होने के बाद चालीसवां मनाया जाता है। यजीद की सेना द्वारा इमाम हुसैन एवं उनके समर्थकों को कत्लेआम की घटनाएं उनके परिजनों पर अत्याचार को मोहम्मद साहब के अनुयायियों ने अपने तरीके से याद किया।. यह त्योहार हजरत इमाम हुसैन ने उनके 72 साथियों के कर्बला के मैदान में शहादत की याद में मनाया जाता है।चालीसवाँ के अवसर पर लोगों के द्वारा लाठी तलवार  सहित अन्य परंपरागत हथियार का करतब भी दिखाया । मौके पर सदर मुस्ताक अहमद शेख, राहत हुसैन, डॉ ताहिर हुसैन,मसउवर अंसारी, अमीर हसन अंसारी, नेयामत हुसैन,नसीम अहमद,डॉ रिजवान अहमद,उस्मान अंसारी, डॉ सुलेमान अंसारी, शमीम अख्तर,इबरान अंसारी, अब्दुल हाफ़िज अंसारी,परवेज आलम,गुलाम मोहम्मद, वकील अहमद शाहिद अनवर, इंतजार अंसारी, मकसूद रजा, राशिब अनवर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi