श्री बंशीधर नगर:-- धुरकी ग्राम निवासी इनातुल्लाह अंसारी को यूथ कांग्रेस कमिटी प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.भवनाथपुर विधानसभा युथ कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष राजेश कुमार रजक मनोनयन पत्र जारी करते कहा कि इनातुल्लाह अंसारी कांग्रेस पार्टी के एक जमीनी कार्यकर्ता है। पार्टी के संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने की उम्मीद जताई है. यूथ कांग्रेस कमिटी प्रखंड अध्यक्ष बनाए जाने पर इनातुल्लाह अंसारी ने कहा कि पार्टी के द्वारा जो जो विश्वास उम्मीद के साथ हम पर दायित्व सौंपा गया है उसका हम पूरी इमानदारी से निर्वहन करेंगे एवं पार्टी और संगठन के लिए तन मन धन से निष्ठा पूर्वक काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के द्वारा जो जिम्मेदारी सोपी गई है उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि सरकार की द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्राम वासियों में हर्ष व्यक्त किया।