श्री बंशीधर नगर:-- प्रखंड के गरबांध ग्राम स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के चुनाव को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा में उपस्थित अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन समिति के लिए सर्वसम्मति से सदस्यों का चयन किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के चयनित सदस्यों ने सर्वसम्मति से अरविंद कुमार को अध्यक्ष, रीना देवी को उपाध्यक्ष, मुक्ता देवी को संयोजिका रूप में चयन किया गया. इस अवसर पर नवचयनित अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका को विद्यालय नियमित समय पर खोलने व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य विद्यालय के विकास में सहयोग करेंगे. मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में शिक्षक मुखलाल गुप्ता,कमलेश कुमार पांडेय
प्रधानाध्यापक देवेंद्र राम, शिक्षक कृष्णा गुप्ता, संजय कुमार, अरुण कुमार कश्यप, अवध कुमार,सदस्य लालमोहन यादव, किरण देवी, आशा देवी, महेंद्र चंद्रवंशी, मुक्ता देवी, हीरा साव,रिया देवी, फुलवंती देवी, अमरावती देवी, लखन सिंह, अरविंद पासवान,नरेश यादव सहित अन्य लोग का नाम शामिल है।