बताते चले कि मंत्री श्री मिथलेश कुमार ठाकुर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार तथा नगर परिषद् अध्यक्षा श्रीमती पिंकी केशरी के द्वारा शहीद नीलाम्बर पीतांबर नगर भवन के जगह बन रहे नये भवन का नाम बदलकर बहुदेशीय संस्कृतिक भवन के नाम से शिलान्यास किया था,
जिसके विरोध में तथा पुन: शहीद नीलाम्बर पीतांबर नगर भवन या शहीद नीलाम्बर पीतांबर बहुदेशीय संस्कृतिक भवन करने के लिए खरवार एकता संघ जिला कमेटी व सदस्यों के द्वारा माँग पत्र गढ़वा पुलिस अधीक्षक तथा गढ़वा उपायुक्त को सौपा गया।
साथ ही संघ के लोगों ने बताया कि हमारे माँग पत्र पर एक सप्ताह के अंदर कोई कार्यवाही नहीं होता है तो खरवार एकता संघ जन आन्दोलन और धारणा प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा।