गढ़वा:---गुलाम –ए– हुसैन कमिटी सह हिंदू मुस्लिम एकता संघ के द्वारा नव पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गढ़वा कृष्ण कुमार को फूलों का बुके देकर सम्मानित किया Garhwa-

 गढ़वा:---गुलाम –ए– हुसैन कमिटी सह हिंदू मुस्लिम एकता संघ के द्वारा नव पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गढ़वा कृष्ण कुमार को फूलों का बुके देकर सम्मानित किया गया और गढ़वा आगमन पर स्वागत किया गया।थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा  कि समाज के आम से लेकर खास सभी तबके के लोगों को साथ लेकर शांति व्यवस्था बरकरार रखना मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि अपराध नियंत्रण के साथ पुलिस के प्रति लोगों के विश्वास को कायम रखने का प्रयास किया जाएगा।

मौके पर गुलाम–ए– हुसैन कमेटी सह हिंदू मुस्लिम एकता संघ के अध्यक्ष सकलेन इकरार, सचिव फैजान आलम कोषाध्यक्ष अरमान मलिक ,अरमान , मोहम्मद चांद ,सरताज , सद्दाम,नेयाजू, फजल, राहुल कुमार सोनू कश्यप गोलू कुमार सहित अन्य लोग नाम शामिल है।




Latest News

झारखंड आंदोलनकारी विजय ठाकुर ने दिसोम गुरु शिबू सोरेन को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, कहा – "हम सब अनाथ हो गए हैं" Garhwa