भाजयुमो गढ़वा जिलाध्यक्ष रीतेश चौबे ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर हेमंत सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि हेमंत सरकार के वित्त मंत्री मंत्री रामेश्वर उरांव ने जिस तरह का व्यान प्राइवेट स्कूलों के पक्ष में दिया है इससे यह साबित होता है कि सरकार जानबूझ कर सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं कर रही है सरकारी विद्यालयों में संसाधनो की भारी कमी देखने को मिल रही है उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के वित्त मंत्री के शर्मनाक व्यान से शिक्षक छात्र युवा सहित आम जनमानस में काफी रोष व्याप्त है झारखंड के वित्त मंत्री निजीकरण को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं इससे गरीब छात्र एवं अभिभावक का आर्थीक मानसिक दोहन होगा। यह सरकार जब से सत्ता में आई है छात्र युवा गरीब जनविरोधी काम कर रही है हेमंत सरकार झारखंड में सरकारी विद्यालयों को बंद करने की साज़िश कर रहीं हैं उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों को गाय बकरी की गिनती मतगणना जनगणना भवन निर्माण मीड डे मील जैसे अन्य कार्यो में लगाकर गरीब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करती है शिक्षक को सिर्फ शिक्षण कार्य में लगाए। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में अब तक एक भी शिक्षकों की बहाली नहीं हुई है पुर्व लोकसभा प्रत्याशी जवाहर पासवान ने कहा कि वित्त मंत्री के व्यान से ऐसा लगता है कि झामुमो सरकार शिक्षकों की बहाली नहीं करना चाहतीं हैं बल्कि निजीकरण को बढ़ावा दे कर प्राईवेट स्कूल अधिक से अधिक खुलवाने का षड़यंत्र कर रही है। इस से गरीबों का शोषण होगा। हेमंत सरकार में हर जगह माफीया को संरक्षण मिल रहा है एक मंत्री का इस व्यान से ऐसा लगता है कि इनके मन में गरीबों के लिए कोई जगह नहीं है यह सरकार गरीब बच्चों का शोषण करना चाह रही है मौके पर मुख्य रूप से भाजयुमो जिला महामंत्री विकास तिवारी जिला मंत्री संजय जायसवाल जिला मिडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत पाण्डेय नवीन जायसवाल आदि अनेकों लोग मौजूद थे