आज दिनांक 4.09.2024 को गुप्त सूचना मिली थी कि मेराल थाना अन्तर्गत ग्राम संगबरिया,
बसरिया एवं विकताम के जगलों में अवैध रूप से देशी महुआ शराब का निमार्ण किया जा रहा है। प्राप्त
सूचना के आधार पर उक्त सभी गाँवों के जगंलों मे जाकर बारी बारी से छापामारी किया गया। छापामारी
के क्रम में 4. ग्राम- रजहरा निवासी अनिल भुईया पे0 रामरती भुईया 2. ग्राम-बसरिया निवासी रंजीत
पासवान पे७० अखिलेश पासवान 3. ग्राम-बिकताम निवासी विपेश सिंह पे० उमेश्वर प्रसाद सिंह, एवं 4.
प्रयाग पासवान पे० स्व0 जगन राम के द्वारा अवैध रूप से देशी महुआ शराब का निमार्ण किया जा रहा
था। उक्त सभी ठिकानों पर छापामारी कर जावा महुआ को विनष्ट किया गया। साथ ही अवैध देशी महुआ
शराब एवं शराब बनाने के उपकरण को जप्त किया गया।
छापामारी के क्रम मे मे जप्त समानों की विवरणीः-
अभि0 अनिल भुईया के शराब बनाने के ठिकाने से
4. शराब बनाने का उपकरण-04 2. एक अल्मुनियम का बड़ा तसला 3. देशी महुआ शराब करीब
25 लीटर
अभि0 रंजीत पासवान के शराब बनाने के ठिकाने से
4. शराब बनाने का उपकरण-04 2. एक अल्मुनियम का बड़ा तसला 3. देशी महुआ शराब करीब
20 लीटर
अभि0 विपेश सिंह के शराब बनाने के ठिकाने से
4. शराब बनाने का उपकरण-04 2. एक अल्मुनियम का बड़ा तसला 3. देशी महुआ शराब करीब
३0 लीटर
अभि0 प्रयाग पासवान के शराब बनाने के ठिकाने से
4. शराब बनाने का उपकरण-04 2. एक अल्मुनियम का बड़ा तसला 3. देशी महुआ शराब करीब
45 लीटर