गढ़वा एसडीओ , डंडई बीडीओ ,सीओ आदी पदाधिकारी पहुंचकर तीनों मृतकों के आश्रितों से मिले। dandai-

 डंडई प्रखण्ड अंतर्गत तसरार पंचायत के चकरी गांव पहुंचकर गढ़वा एसडीओ , डंडई बीडीओ ,सीओ आदी पदाधिकारी पहुंचकर तीनों मृतकों के आश्रितों से मिले। इसक्रम में तीनों के आश्रितों को तत्काल 50-50 किलो चावल उपलब्ध कराया। साथ ही तीनों के आश्रितों को बिरसा आवास, पारिवारिक लाभ,पेंशन, राशनकार्ड बनवाने का आश्वासन दिया। मृतक श्याम बिहारी कोरवा के पुत्र धनंजय का कल्याण विद्यालय में नामांकन की बात कही। साथ चकरी गांव स्थित पीपल पेड़ के निचे विशेष आम सभा का आयोजन किया गया। एसडीओ के निर्देश पर विशेष आमसभा मे सारी कार्यवाही पूरी की गई।इस मौके पर पंचायत सेवक ज्ञानेंद्र कुमार, राजस्व कर्मचारी,अरविंद कुमार, कल्याण पदाधिकारी बलराम कृष्ण शर्मा ,उपमुखिया रघुनाथ विश्वकर्मा, रामदीन तिवारी, मंगल यादव, महफूज अंसारी सहित चकरी गांव के सभी महिला -पुरुष उपस्थित थे।






Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa