एक यूनिट ब्लड दिया गढ़वा सदर अस्पताल में जाकर तथा अयूब मंसूरी ने मरीज को फल फूल खाने का व्यवस्था किए- chiniya

 आज दिनाक 09/09/2021को कलावती देवी पिता संभू भुइयां ग्राम चिनिया भुइयां टोली के निवासी संभू भुइयां की २० वार्सिये पुत्री खून की आभाव में मौत से लड़ रही थी उसके पिता संभू भुइयां ने सामाजिक कार्यकर्ता अयूब  मंसूरी के पास सम्भू भुइयां ने जान बचाने केलिए ब्लड की बेवस्था करने केलिए आग्रह किए थे मरीज के हालात खराब को देखते हुए अयूब मंसूरी  के आग्रह पर अरविंद प्रसाद पिता शिवशंकर प्रसाद साव चिनीय ने o पॉजिटिव एक यूनिट ब्लड हंसी खुशी से  एक यूनिट ब्लड दिया गढ़वा सदर अस्पताल में जाकर दिए तथा अयूब मंसूरी ने मरीज को फल फूल खाने का व्यवस्था किए  !

                         



                           

Latest News

वीरेंद्र साव ने जरूरतमंद मरीज को रक्तदान कर दिया जीवनदान, लोगों से किया रक्तदान का आह्वान Garhwa