इंटरमीडिएट के सम्पूरक परीक्षा में उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमारी कला में 7 परीक्षार्थी हुए शामिल,5 रहे अनुपस्थित Report Brajesh Panday-

 कांडी/गढ़वा :कांडी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमारी कला में गुरुवार को इंटरमीडिएट की सम्पूरक परीक्षा में 7 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। जबकि पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के एमपीडब्ल्यू अर्जुन राणा ने सभी परीक्षार्थियों का थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य की जांच की।

परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर कांडी पुलिस के जवान भी मुस्तैद रहे।

मालूम हो कि कोरोना काल में पिछली कक्षा के प्राप्तांक के आधार पर बने परीक्षा फल में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए संपूरक परीक्षा ली जा रही है।

गुरुवार को इंटरमीडिएट साईंस की इंग्लिश कोर व हिन्दी कोर सहित इंटरमीडिएट आर्ट्स की हिन्दी की परीक्षा ली गई जिसमें कुल 7 परीक्षार्थियों ने भाग लिया जबकि 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।वीक्षण कार्य शिक्षक धर्मेंद्र साह व संतोष कुमार ठाकुर ने किया।


केंद्राधीक्षक नृपेंद्र कुमार सिंह द्वारा संचालित उक्त परीक्षा में विद्यालय के शिक्षक कमलेश कुमार, ललन राम,शैलेंद्र यादव,दयानंद यादव,प्रवीण कुमार सिंह, सत्येंद्र मिश्र व रामाश्रय साह सहित सभी शिक्षकों ने सहयोग किया।




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi