मेराल बाजार में जीवन ज्योत गढ़वा शाखा द्वारा घूम घूमकर 500 मास्क का वितरण किया गया, meral-

 कोरोना के तीसरे चरण के आशंका के मद्देनजर ध्यान में रखते हुए मेराल बाजार में जीवन ज्योत गढ़वा शाखा द्वारा घूम घूमकर 500 मास्क का वितरण किया गया,जीवन ज्योत टीम गढ़वा के संचालक अभिषेक तिवारी ,केंद्रीय मीडिया प्रभारी अंकित चौबे तथा मीडिया प्रभारी गढ़वा वैद्य नरोत्तम ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि जरुरत के अनुसार फिरसे मास्क वितरण किये जायेंगे,टीम द्वारा मास्क वितरण के साथ साथ लोगो को जागरूक किया गया। टीम संचालक अभिषेक तिवारी ने कहा 

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए बाज़ार/दुकानों में घूम-घूम कर मास्क सर्वे-सह-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गयाI इसके माध्यम से लोगों से अपील कि गई की अपने आपको तथा समाज को संक्रमण से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करेI

इस अवसर पर केंद्रीय मीडिया प्रभारी अंकित चौबे,टीम संचालक गढ़वा अभिषेक तिवारी,मीडिया प्रभारी गढ़वा वैद्य नरोत्तम,मृत्युंजय पाठक तथा मेराल शाखा के सदस्य उपस्थित थे।






Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa