गढ़वा जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वधान में जिला स्तरीय बालक/ बालिका जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 6 अक्टूबर 2021 तक किया गया है lयह प्रतियोगिता बालिका मध्य विद्यालय गढ़वा के खेल मैदान में प्रातः 9:00 बजे से किया जाएगा lप्रतियोगिता अंडर 14 वर्ष ,अंडर 16 वर्ष, अंडर 18 वर्ष ,अंडर 20 वर्ष कूल 4 आयु वर्ग में किया जाएगा lदिनांक 4 अक्टूबर को अंडर 14 वर्ष ,अंडर 16 वर्ष आयु वर्ग की प्रतियोगिता होगी lदिनांक 5 अक्टूबर, 2021 को अंडर 18 वर्ष ,अंडर 20 वर्ष आयु वर्ग की प्रतियोगिता होगीl मैट्रिक पास प्रतिभागी उम्र प्रमाण पत्र के रूप में मैट्रिक के प्रमाण पत्र जिसमे उम्र दर्शाई गई हो तथा मेट्रिक से नीचे वाले प्रतिभागी उम्र प्रमाण पत्र के लिए जन्म प्रमाण पत्र या प्रधानाध्यापक द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र लेकर ही प्रतियोगिता स्थल पर आएंगे lआधार कार्ड का छायाप्रति लाना अति आवश्यक हैl प्रतिभागियों को प्रवेश शुल्क के रूप मे रुपया तीस देना( 30.00)अनिवार्य हैl इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा lप्रतिभागी किसी भी दो इवेंट में ही भाग ले सकते हैं lप्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क एवं खिलाड़ियों का नाम 2 अक्टूबर 2021 तक आवश्यक रूप से जमा करना अनिवार्य है l अंडर 20 वर्ष पुरुष/ महिला वर्ग-------- 100, 200, 400 ,800,1500 ,5000 मीटर दौड़ लंबी कूद, गोला फेंक,10km वाक रेस अंडर 18 पुरुष/ महिला वर्ग ------------ 100 ,200 ,400 ,800,1500,3000 मीटर दौड़ लंबी कूद गोला फेंक 10000 मीटर वाक रेस अंडर 16 बालक/ बालिका वर्ग ------------ 100mts ,300mts,800mts,2000 मीटर , लंबी कूद ,गोला फेंक ,5000 मीटर वाक रेस, 2 किलोमीटर क्रॉस कंट्री l अंडर 14 बालक/ बालिका वर्ग --------- 60mts, 600mts, लंबी कूद, शॉट पुट l नोट - उक्त प्रतियोगिता के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए अजय कांत(Mob no -7461906890)रामाशंकर सिंह (Mob no-9122185661)एवं सुशील कुमार तिवारी (6201073740) से संपर्क कर सकते हैं l