गढ़वा: चिनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी सह समाजसेवी डॉक्टर असजद अंसारी ने 26वां रक्तदान किया। यह रक्तदान गढ़वा प्रखंड के फरठिया गांव निवासी अमजद अंसारी की पत्नी जुबैदा बीबी नामक महिला के लिए किया गया। सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में आयोजित इस रक्तदान कार्यक्रम में समाजसेवी डॉक्टर असजद अंसारी ने कहा कि वह मेराल प्रखंड के चामा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल थे। जब उन्हें सूचना मिली कि महिला को रक्त की आवश्यकता है तो वे तुरंत उस कार्यक्रम को छोड़कर ब्लड बैंक पहुंचे। जहां उन्होंने रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तीन माह में रक्तदान करना चाहिए। इससे शरीर पर किसी तरह बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। बल्कि शरीर के लिए लाभदायक सिद्ध होता है। उन्होंने कहा कि पूर्व की अपेक्षा वर्तमान समय में रक्तदान के प्रति लोग जागरूक हुए हैं। जिसका नतीजा है कि लोग रक्तदान करने के लिए आसानी से तैयार हो जा रहे हैं। विधायक प्रतिनिधि मासूम खान ने कहा कि रक्तदान महादान है। सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर कई लोग उपस्थित थे।